बरसात में सावधान!
सावधान !!
आंधी तूफान (बरसात) के मौसम में, ध्यान रखने योग्य बातें:-
● छत पर खुले रखे सामानों, टीन, टप्परों आदि को मजबूती से बांध कर सुरक्षित रखें।
●छत पर लगी पानी की टंकियों को ढक कर और आपात स्थिति के लिए पानी भरकर रखें।
●तूफान के समय बिजलीं की तारों, पेड़ों और छज्जों से दूर रहें।
●विज्ञापन बोर्ड और दुकानों पर लगे साइन बोर्डों से सुरक्षित दूरी रखें।
●दीवारों और बालकनी पर रखे गमले,पक्षियों के लिये रखे पानी के बर्तन, ईंट-पत्थर आदि हटा कर समतल स्थानोंपर रख दें।
●तेज हवाओं और आंधी के समय वाहन, सावधानी से चलाए।
दो पहिये वाहनो को चलाने से बचे, पेड़ो और विज्ञापन बोर्ड के पास वाहन खड़ा ना करें।
●खिड़की-दरवाजे मजबूती से बंद रखें।
●घर में मोमबत्ती , टोर्च आदि रोशनी का इंतजाम रखें।
●कम से कम दो-तीन दिन के लिये, पीने का पानी का स्टोर रखें। क्योंकि कभी भी बिजलीं कुछ घण्टों या कुछ दिनों के लिए बाधित हो सकती हैं।
● आपात स्थिति में खाने के लिए भुने चने, सत्तू बिस्कुट आदि तैयार खाना रखें।
● नगर परिषद, नगर निगम, फायर बिग्रेड, पुलिस, सिविल डिफेंस, वन और बागवानी विभाग आदी के फोन नं. लिख कर के रखें। ऑटोमेटिक इलेक्ट्रॉनिक आरियां एवं कुल्हड़ियां भी तैयार रखें जिससे जल्दी से जल्दी रोड यातायात, रेलवे लाइनों को खोलकर यात्रा सुरक्षित की जा सके। बिजलीं की लाइनों से पेड़ हटाये जा सकें।
●आपात स्थिति में अस्पताल या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से तत छन संपर्क करें।
●घरों में भी तुरंत सहायता के लिये सर्दी-बुखार, पेट संबंधी दवाएं तथा खून रोकने के लिए पिसी हुई हल्दी, फिटकरी, डिटॉल और पट्टी आदि तैयार रखें।
●तड़का, आकाशीय बिजली के सक्रिय रहने पर TV बंद रखें तथा कोशिश करें की मोबाइल भी स्विच ऑफ रहें।
याद रखिये आपातस्थिति में बेहतर पूर्व तैयारियां ही जान माल के नुकसान को बहुत हद तक कम करती है।
#सचेत_नागरिक, #सुरक्षित_समाज...
Comments
Post a Comment