प्यार को समझा नहीं ब्लकि महसूस किया जाता है

प्यार दुनिया की सबसे अच्छी बात होती है, इसलिए क्योंकि उसके पीछे कोई वजह नहीं होती। कोई लाॅजिक नहीं होता। जो बातें समझ आ जाती हैं वो साधारण हो जाती हैं। क्योंकि उसमें कोई रहस्य या मिस्ट्री शेष नहीं रहता।  सम्मोहन नहीं रह जाता। इसलिए बाकी चीजें उतनी सुंदर हो ही नहीं सकतीं जितना की प्यार।  जिस दिन इंसान ये समझ गया उसे प्यार क्यों होता है, तब प्यार भी मैथ्स की थ्योरम की तरह बोरिंग हो जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

जुमलेन्द्र गोदी की फेल गाड़ी...

किसी के निजी संबंधों कि इज्जत करें। ताकि उसे कोई छुपा कर संबंध को गलत दिशा ना दे।