वैसे तो प्यार/मोहब्बत का कोई एक तारीख़ नहीं होता. लेकिन प्यार करने वाले 14 फरवरी (वेलेंटाइन डे) को एक त्योहार की तरह ही मनाते हैं. ऐसे में जब ये त्योहार 1-2 दिनों की दूरी पर हो. तब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल होता है, जिसे देखकर लोगों को स्कूल वाला प्यार अचानक से याद आने लगता है. वही स्कूल वाला प्यार, जिससे कभी कुछ बोल ना सके, या वह स्वीकार नहीं की, या जिससे ब्रेकअप हो गया, या जिसका अब कोई अता-पता नहीं, या वह अब दो बच्चों की माँ है। हम उसी वायरल वीडियो की बात कर रहे है, जिसमें एक स्कूली छात्रा और छात्र आंखों के ज़रिए एक-दूजे से दिल की बातें कर रहे हैं. यह वीडियो एक गाने का छोटा सा हिस्सा है. वीडियो में जो लड़की नज़र आ रही हैं, वो मलयालम एक्ट्रेस #प्रिया_प्रकाश_वारिया हैं. लोग प्रिया प्रकाश की तस्वीरों को फ़ेसुबक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर शेयर कर रहे हैं. और कैप्शन में एक लाइन लिख रहे हैं।#सख़्त_लौंडा_पिघल_रहा_है... जो की लड़को के सख्त होने लेकिन तस्वीर या वीडियो देख कर पिघलने की बात का पुष्टि कर रहा हैं. नोट- मेरे जैसे भी कुछ लड़के है, जो अभी भी नहीं पिघले। #क्य...